Sunday 11 December 2016

बचपन कैसा है

आप  कहा करते हो पापा  बचपन प्यारा प्यारा है
जीवन का यह सबसे अच्छा  हिस्सा न्यारा न्यारा है
लेकिन पापा जरा बताओ  बचपन कैसा होता है
पढ़ते पढ़ते मैं तो थकता  कैसे अच्छा होता है
संग मैं भाई बहनों के  मस्ती आप किया करते थे
दादा दादी ताऊ ताई  कितने रिश्ते रहते थे
इक्कड़ दुक्कड़  भूल भुल्लैया  खेल कबड्डी खेले थे
राम  और कृष्ण  की लीला कितने मेले ठेले  थे
अब तो बस कंप्यूटर टीवी है मशीन का काम यहाँ
 गएँ बोले नाच रहे सब पास नहीं है कोई  वहां
कमरे से बस्ता लेकर बस जाना है स्कूल
बचपन बचपन करते करते बचपन को हम गए हैं भूल