संदेश
मोरना, रॉस, फैलेक्स और उन दोनों की बहनें मोरना फैलेसिया चारों पश्चिमी पहाड़ियों पर आकर बहुत प्रसन्न थे चारों छुट्टियाँ मनाने इनवदेरिस जा रहे थे वर्हां का यूथ होस्टल में इन्होंने आरक्षण लिया था।
बार्डन जॉन इवान बहुत अच्छज्ञ आदमी है नाव वाले ने पहाड़ी लहडोम यहाँ मालो दूसरा घर नही है लेकिन वह मछली पकड़ने और चिड़ियों के ऊपर किताबें लिखने में मस्त है।
हाँ हमने पुस्तकालय में उनकी लिखी किताबें देखी है फैलेसिया ने कहा, लेकिन गरमियों में जब होस्टल खुलता है तब तो बहुत से अजनबी रहा। बहुत कठिन यात्रा है नाविक बोला हाँ उधर पहाड़ो पर चढ़ना बहुत मजा आयेगा।
लॉच डैरेस का महीना आ गया था मोड़ पर ही एक महिला चिट्ठियाँ लिये खड़ी थी।
हे भगवान मीलो दूर अकेले में तो कमा नही रह पाऊँगी।
देखते यहाँ भी डकैती हुई सुनसान में अखवार उठाते हुए कहा, वैस्टररॉस में मालिक की मृत्यु होने पर मकान बिका उसका सामान और पैसे गाड़ी में भरकर उसके उत्तराधिकारी के पास जा रहे थे उसमें प्राचीन कलाड्डतियाँ थी जिन्हें रास्ते में लूट कर वैन खाई में लुढ़का दी, घायल ड्राइवर और टूटी फूटी वैन के विषय में तीन घंटे बाद जानकारी हो पाई।
लेकिन जहाँ तुम बात रहे हो वहाँ पास ही एक गाँव है क्यों नाव वाले गाँव हे न रॉस बीच में बोला है तो अल्के बैग लेकिन उसमें कोई रहता नही है नाव वाले ने निराशा से सिर हिलाया लेकिन क्यों?
आखिरी परिवार छः महिने पहले चला गया तभी नाव किनारे से लगी लो इनवदरिाच आ गया।
चारों फिसलने भरे पत्थरों पर पॉंव रखते किनारे की ओर बड़े नाव वाले ने चिड़ियों का बंडल जॉन इवान को देने के लिये लड़को का दे दिया जॉन इवान को घर यूथ होस्टल के पास ही है तुम्हें ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वो हम दे देंगे बंडल रखते है। नाविक को बाइ बाई करते वे यूथ होस्टल की ओर बढ़े होस्टल सुनसान था रॉस ने खटखटाया लेकिन कही कोई आवाज नहीं आई।
पीछे से देखे फैलेक्स ने कहा हमने पहले से खबर भिजवाई थी प्राप्ति भी मिल गई थी। कुछ परेशानी भरे लहजे में फैलेक्स ने कंधो पर से बोझ नीचे रखते कहा,
हो सकताहै वार्डन चिड़िया को ही कहीं देख रहे हो मोरना ने शक जाहिर किया।
चलो उनकी कॉटेज में चला जाय फैलेसिया बहुत थक रही थी पास ही बहते झरने से पानी पीकर हताश सी बोली चलो। रॉस ने वार्डन की डाक को लिया।
कॉटेज की चिमनी से धुंआ नहीं उठ रहा था आदमी न आदमजात का निशान दूर दूर तक नहीं था।
हे फैलेक्स एक दम से खुले दरवाजे के बाहर कूदा क्योंकि एक बड़ी बिल्ली कूद कर भागी और कोई हलचल नहीं थी।
एक बात है रॉस ने कहा, वार्डन का अपना बिजली का हिसाब किताब तो है देखो तार जा रहे हैं।
फैलेक्स ने देखा सामान बेतरती कुर्सिया उल्टी पड़ी थी एक तस्वीर दीवार से गिरी पड़ी थी एक केतली से चाय बह कर संभवतः वार्डन के नाश्ते पर बह रही थी।
यहाँ तो लड़ाई हुई है वह खिड़की के नीचे लगे वायरलैस सैट की ओर ऊफ लगता है इसे हथोड़े से तोड़ दिया गया।
यह कोई मामूली वायरलैस सेट नही है रॉस ने कहा, यह ट्रांसमीटर है।
लगता है उसे बात करने से रोका गया है उन्होंने एक दूसरे की ओर देखा।
लगता है अपरण हुआ है। फेलेसिया ने कहा,
लेकिन क्यों? किसने किया मोरना चीखी यहाँ दूर दूर तक कोई बिन्दी नहीं है कोई नाव भी नही दिखी बिना नाव के कोई जाही नहीं सकता। सड़क है नहीं
हमारे लॉच में प्रवेश करने से पहले नाव निकल गई होगी।
लेकिन अधिक देर नहीं हुई है पानी सूखा नहीं है वैड काटी गई है ताजा है दूहा ताजा है सुबह से पहले का काम नहीं लगता।
अब दोपहर हो चुकी है रॉस ने कहा, जिसने भी किया उसे कई घंटे मिल चुके होंगे।
यही कहीं बांध रखा हो। तभी उसकी नजर कई नोटों पर पड़ी यह चोरी भी नही है।
उन्होंने कॉटेज का चप्पा चप्पा छान मारा तभी रॉस ने कुछ निशान देखे देखो ये घसीटने के निशान है वे उसे इधर से ले गये है।
वार्डन की नाव थी लेकिन वे लोग चलाना नही जानते थे। उन्होंने पहल खाना खाया रेडियो में समाचार सुने, उसमें डकैती की खबर भी थी जिसमें संभावना व्यक्त की गई थी कि डकैत अभी यही छिपे है।
वार्डन की नाव में उन्होंने लॉच पार करना प्रारम्भ किया। देखा नीचे पहाड़ी पर एक व्यक्ति खड़ा हैं वह हमें ही देख रहा है। अरे वह गया उसने नीचे किसी को इशारा किया और गायब हो गया। दूरबीन से कैलेसिया ने आंखे हटाई।
गाँव के पास उन्होंने नाव रोकी गाँव सुनसान था एक घर के पास रूकते
बोला, पूरे गाँव मंे यही घर सही सलामत है यद्यपि खिड़कियाँ इसकी भी टूटी है जैसे ही दरवाजा खिसकाया वह पीछे हटा अंदर कोई है मरा हुआ नही वह बंधा हुआ हैं
किर्र किर्र आवाज करता द्वार खुला। फैलेक्स ने उस कोने में पड़े व्यक्ति के हाथों में बंधी गांठे खोलनी शुरु की ओर रॉस ने चाकू निकाल लिया। उस व्यक्ति का चेहरा सूजा हुआ था आगे का दांत टूटा हुआ।
मोरना दौड़ कर पानी ले आई और उस व्यक्ति के चेहेर पर छीटें डाले। वह व्यक्ति जल्दी जल्दी पानी पी गया। तब बोला, तुम लोग मुझे ढूँढ़ ही लिया, मैं भी यही सोच रहा था शायद तुम लोग मुझे खोजा मैं वार्डन हूँ जानडयून।
दोनो लड़के वार्डन के हाथ पैसे को तेजी से मलने लगे।
मेरे टागो में चोट लगी है अब शायद ही चल पाऊँ। कुछ देर पहले तो सोच रहा था शायद यहीं मर जाऊँगा लेकिन आपका यह हॉल किसने बनाया और क्यों? मोरना बोली, लॉच के मुहाने पर एक छिपने का स्थान है मैं वहाँ सुबह पांच बजे बैठकर चिड़ियों केा देखता हूँ आज भी बैठा था। एक स्टीमर आया यूँ तो स्टीमर आते रहते है मेरा ध्यान था कि चिड़ियाएँ न भाग जाये तीन व्यक्ति डैक पर लड़ रहे थे वे डकैती की बातें कर रहे थे मैं चौकन्ना हो गया वे कार केा जंगल में छिपाकर स्टीमर के जरिये सामान ले जाना चाह रहे थे मैं ट्रांसमीटर से उनकी खबरे भेजने के लिये छिपकर कॉटेज की ओर बढ़ा लेकिन उनकी नजर मुझ पर पड़ गई। तो आपने समाचार भेज दिया फैलेक्स ने पूछा
वार्डन असमंज में पड़ गया नहीं जानता। दिन के समय एक ही व्यक्ति तक मेरे ट्रांसमीटर की आवाज पहुँच सकती है वह अपाहिज है जब मैंने ट्रांसमीटर चलाया अपने मित्र का इशारा मिला ही था कि ये तीनों कमरे तक पहुँच गये मैं इतना ही कह पाया जॉनी मेरे ऊपर हमला किया किसी ने मेरे समीप हथोड़े से हमला किया मेरी उनसवे लड़ाई प्रारम्भ हो गई पात नहीं जॉनी ने मेरी बात सुनी या नही ईश्वर जाने।
उसके बाद ट्रांसमीटर डैड हो गया रॉस ने कहा, इन्होंने उसे तोड़ दिया।
जॉन डयून ने उठने की कोशिश की लेकिन फिर गिर पड़ा।
लॉच से एक नाव आ रही है मोरना ने खिड़की से झांकते कहा नाव बहुत तेजी से आ रही है।
उनके पास हथियार होंगे पीछे के दरवाजे से निकला लेकिन....
जैसा मैं कहता हूँ करो वार्डन कराहते बोला लेकिन पिछला दरवाजा कसकर बंद था। पीछे कोई खिडत्रकी भी नही थी। वे घबड़ा गये उनके सामने कोई रास्ता नहीं था।
सबने वहीं पड़ी लोहे की छड़े हाथ में ले ली। फैलेसिया ने कुर्सी का हत्था लिया।
चारों बाहर आ जाओ बाहर से एक आवाज आई लेकिन कोई भी नहीं हिला वार्डन ने कहा, उनका कहना मानो।
वेमन से उन्होंने हाथ उठाये अब तीनों व्यक्ति दिखने लगे थे।
बाहर निकला नहीं तो गोली मार देंगे।
दाढ़ी वाले क्रूर से दिखने वाले व्यक्ति ने कहा लेकिन कोई नहीं तो उन्होंने दीवाल पर गोली की सी कर दी घर हिल उठा।
रुको जालिमों रॉस चिल्लाया तभी मोरना ने देखा एक ओर सफेद नाव रुकी उसमें से पोलिस के आदमी उतर रहे है। लीसिया अब हम बच जायेंगे। पुलिस आ गई है मोरना फुसफसाई।
तभी बाहर से आवाज आई रस्सी कहाँ है उन्हें बांध देंगे तभी पुलिस आफिसर की कड़कती आवाज आई तुम्हें चारों ओर से घेर लिया गया है तुम्हारी नाव भी हमारे कब्जे में हैं तुम लोग बच नही सकते। एक बंदूक की गोली कॉटेज से चली।
यहाँ चार लड़के लड़कियाँ भी है हमारे पास अगर उनकी सुरक्षा चाहते हो धरपकड़ की सी आवाज आई मोरना कुर्सी का हत्था लिये नीचे उतरी रॉस अपनी छड़ चला रहा था ओर फैलेक्स को दो व्यक्तियों ने पकड़ रखा था। उसने हत्था चला दिया लड़के से दिखने वाले डकैत के सिर पर खटाक से लगा उसने अपना सिर थामा और एक हाथ से बंदूक दागी लेकिन मोरना के सिर से एक फुट ऊपर गोली दीवाल में धंस गई। फैलेक्स समय मिल गया वह खड़ा हो गया उसने तीसरे व्यक्ति को पकड़ लिया बंदूक उसके हाथ से गिर पड़ी जिसे रॉस ने उठा लिया और उसी क्षण पुलिस अंदर आई।
एक घंटे बाद तीनों बंधे पुलिस की नााव में थे और चारों सैलानी और वार्डन अपने होस्टल में इस्पैक्टर ने बताया कि जॉनी ने पुलिस केा फोन किया था कि तुम पर आक्रमण हुआ है हमने घटनाक्रम मिला लिया और तुरंत चले आये
ओह तो जॉनी ने संदेश सुन लिया।