गरमी के आने के संग संग
फल मंडी में आये
खट्टे मीठे रंग बिरंगे
मन को बहुत लुभाये ।
लाल टमाटर खीरा फालसा
लगे ठेल पर आने
कले काले जामुन खिरनी
खुद को लगे सजाने ।
तरह तरह के पीले पीले
आम बहुत ललचाते
तरबूजा खरबूजा खाकर
तृप्त बहुत हो जाते ।
सब फल होते ठंडे ठंडे
करते हमको कूल कूल
कहते खाकर तर हो जाओ
गरमी को तुम जाओ भूल ।
फल मंडी में आये
खट्टे मीठे रंग बिरंगे
मन को बहुत लुभाये ।
लाल टमाटर खीरा फालसा
लगे ठेल पर आने
कले काले जामुन खिरनी
खुद को लगे सजाने ।
तरह तरह के पीले पीले
आम बहुत ललचाते
तरबूजा खरबूजा खाकर
तृप्त बहुत हो जाते ।
सब फल होते ठंडे ठंडे
करते हमको कूल कूल
कहते खाकर तर हो जाओ
गरमी को तुम जाओ भूल ।
No comments:
Post a Comment