Friday, 3 July 2020

कहाँ जा रहे बादल भैया

कहाॅं जा रहे बादल भैया

कहाॅं जा रहे बादल भैया
मुझको जरा बताओ ,
Free Free Cloud Clipart, Download Free Clip Art, Free Clip Art on ...
इतनी जल्दी क्या है तुमको
तनिक देर रुक जाओ ।
थोड़ा सा पानी ,खेतांें को
थोड़ा सा पेड़ांें को
कुछ पानी तालों को देदो
 कुछ पानी मेड़ों को
भारी भारी लाद पोटली
क्यों भागे जाते हो
पौधे सारे सूख रहे हैं
इनको क्यों तरसाते हो ।
नदिया हो गई दुबली दुबली
प्यासी सूख रहीं हैं,
तुमको पानी लाते देखा
मन तें हूक रही हैं
क्रते हो कल्याण जगत काFree Free Cloud Clipart, Download Free Clip Art, Free Clip Art on ...
निर्भर तुम पर सब प्राणी
तुमसे ही है भरा समंदर
धरती की चूनर धानी ।

No comments:

Post a Comment