Sunday, 5 July 2020

गर्मी हो गई ख़तम

गरमी की छुट्टी खतम


गरमी होगई खतम
पढ़ाई अब करनी पड़ती है
जल्दी होती शाम
बहुत ठंडी लगती है
मम्मी सूरज दा से बोलो
अभी नहीं जाओगे
अपनी सारी गरमी लेकर
वापस फिर आओगे
पड़ जायेगी गरमी फिर से
घरती तप जायेगी
ब्ंादी होगी स्कूलों की
छुट्टी हो जायेगी
कुल्फी आइसक्रीम फलूदा
खूब मजे से खायेंगे
पतंग उड़ायें किरकिट खेलें
मिलकर मौज मनायेंगे ।

No comments:

Post a Comment