पानी पूरी
पानी पूरी गोलगप्पा
गुपचुप टिकिया और पड़ाका
खट्टा मिट्ठा पानी भरकर
गप गप खायें लेयें चटाखा
मटर सोंठ और आलू भरकर
झटपट दोना आगे करकर
मुन्ना खाये मुन्नी खाये
खाये काकी काका
गुपचुप टिकिया और पड़ाका
पानी पूरी गोलगप्पा
टपक रहे हैं ऑंख से ऑंसू
मुॅुंह से सी सी निकल रही है
अभी और खाने हैं हमको
- सट सट सट सट करे सटाका
गुपचुप टिकिया और पड़ाका
गोल गोल और फूला फूला
मुॅह में लाया पानी
गोल गप्पा गोल गप्पा
मुॅंह में बजे पटाका
गुप चुप टिकिया और पड़ाका
पानी पूरी गोल गप्पा