सबसे प्यारा पानी
सरदी में पानी छूते ही
बिजली सी छू जाती है
पानी देख देख कर मुझमें
ठंडी सी भर जाती है
पड़ न जाये एक बॅंूद भी
तन पर पानी से बचते हैं
गरम गरम पानी से नहाते
तब भी थर थर कंपते हैं
गरमी में मांगे सब पानी
सबसे प्यारा लगता पानी
No comments:
Post a Comment