मेरी बहना
अम्मा देखो छोटी बहना
मुझे बुलाती भ्ीैया भैया
ठुमुक ठुमुक कर छम छम करती
नाचा करती ताता थैया
परदे के पीछे छिप जाती
ता ता करके मुझे रिझाती
मन करता है खेले संग में
इसीलिये वो मुझे चिढ़ाती
पढ़ता हॅूं तो मेरे पीछे
चुपके चुपके आ जाती
रबर पेंसिल कापी पुस्तक
लेकर उन्हें छिपाती
कभी पकड़ कर मेरी उंगली
मुझसे कहती चलो बजार
खट्टी मीठी गोली लॅूंगी
गुब्बारे मैं लॅूंगी चार
गिनती गिनना नहीं जानती
तब भी गिनती मुझे बताती
दोनों हाथ दिखा कर कहती
चिज्जी लॅंूगी कई हजार
No comments:
Post a Comment