Saturday, 4 January 2025

teacherji bal kavita

 टीचर जी

दादाजी जी की टोपी पहनी

चश्मा पापा जी का

लंबी लंबी बाहों वाला

कुरता चाचा जी का।


भइया जी का पहन पाजामा

मुन्ने राजा हुये बड़े

एक टांग पर टांग चढ़ाकर

कुर्सी ऊपर कूद चढ़े।


पापा मम्मी दादी दादा

वहाँ बुलाकर उन्हें बिठाया

बड़ी शान से भइया जी को

कहा  मानीटर तुम्हें बनाया ।


दादाजी की छड़ी दिखाकर

बोले’ बच्चो लड़ो नहीं ।

अपनी अपनी पुस्तक खोलो

बात जरा सी करो नहीं।


No comments:

Post a Comment