टीचर जी
दादाजी जी की टोपी पहनी
चश्मा पापा जी का
लंबी लंबी बाहों वाला
कुरता चाचा जी का।
भइया जी का पहन पाजामा
मुन्ने राजा हुये बड़े
एक टांग पर टांग चढ़ाकर
कुर्सी ऊपर कूद चढ़े।
पापा मम्मी दादी दादा
वहाँ बुलाकर उन्हें बिठाया
बड़ी शान से भइया जी को
कहा मानीटर तुम्हें बनाया ।
दादाजी की छड़ी दिखाकर
बोले’ बच्चो लड़ो नहीं ।
अपनी अपनी पुस्तक खोलो
बात जरा सी करो नहीं।
No comments:
Post a Comment